नई दिल्ली, अगस्त 28 -- भारत का इलेक्ट्रिक कार बाजार दिन-ब-दिन गर्म होता जा रहा है। अब वियतनाम की ऑटो कंपनी विनफास्ट (Vinfast) अपनी पहली गाड़ियां लेकर एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि उसकी दो नई SUVs VF 6 और VF 7 की कीमतों का ऐलान 6 सितंबर को होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मेक-इन-इंडिया मारुति सुजुकी ई-विटारा को क्यों माना जा रहा मील का पत्थर? विनफास्ट (Vinfast) की भारत में शुरुआत विनफास्ट (Vinfast) ने इस साल की शुरुआत में Auto Expo 2025 में अपनी गाड़ियां शोकेस की थीं। करीब एक महीने पहले कंपनी ने भारत में अपना पहला शोरूम भी खोला। अब यह ब्रांड अपनी पहली कारें लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी का टारगेट है कि साल के आखिर तक 35 डीलरशिप्स खोली जाएं।बुकिंग और कीमत VF 6 और VF 7 को कंपनी क...