दिल्ली, जून 6 -- फ्रांस की दासो एविएशन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच एक करार हुआ है जिसके तहत राफाल की मेन बॉडी भारत में बनेगी.फ्रांस की दासो एविएशन और भारत की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने राफाल लड़ाकू विमान के मेन बॉडी (फ्यूजलाज) का निर्माण भारत में करने पर सहमति जताई है.दोनों कंपनियों ने गुरुवार को कहा कि यह पहली बार होगा जब इसका उत्पादन फ्रांस के बाहर किया जाएगा.भारत-पाक ड्रोन युद्ध के बाद एशिया में हथियारों की नई होड़हैदराबाद में प्रोडक्शन यूनिटदोनों कंपनियों ने राफाल के ढांचे के निर्माण के लिए भारत में चार प्रोडक्शन ट्रांसफर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.यह साझेदारी भारत को ग्लोबल एयरोस्पेस सप्लाई चेन में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है.दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश भारत घरेलू उत्पादन बढ़ाने और रक्षा न...