नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Defence Stock: भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए सोमवार को दिन काफी ऐतिहासिक रहा। इस दिन भारत की सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) और फ्रांस की साफ्रान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस (Safran Electronics & Defence) के बीच HAMMER बम बनाने को लेकर समझौता किया है। यह बम भारत में बनेगा। बता दें, इस बम का प्रयोग राफेल और तेजस के लिए किया जाएगा।दोनों कंपनियों का होगा 50-50% हिस्सा इसी साल फरवरी में दोनों कंपनियों के बीच MoU साइन किया गया था। इस समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर एक कंपनी बनाएगी। जिसमें BEL और साफ्रान की हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत होगी। शुरुआती समय में इस बम के कुछ पार्ट्स फ्रांस से आएंगे। आने वाले समय में बम का 60 प्रतिशत हिस्सा भारत में ही बनने लगेगा। बम की असेंबलिंग, टेक्टिंग और क्वा...