नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारतीय डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए आज एक बड़ा दिन है। इस डिफेंस कंपनी ने रूस की यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (United Aircraft Corporation) के साथ एमओयू साइन किया है। दोनों कंपनियां मिलकर भारत में SJ-100 एयक्राफ्ट बनाएंगी। यह एग्रीमेंट मास्को में 27 अक्टूबर 2025 को साइन किया गया था। यह भी पढ़ें- भारी बिकवाली के बीच आज शेयर बाजार में छाए हुए PSU बैंकिंग स्टॉक200 से अधिक यूनिट का हो चुका है उत्पादन SJ-100 दो इंजन वाला एयरक्राफ्ट है। इस एयक्राफ्ट का बॉडी पताला होगा। मौजूदा समय में दुनियाभर में 16 कॉमर्शियल एयरलाइन इसका उपयोग कर रही हैं। अबतक 200 यूनिट SJ-100 एयरक्राफ्ट का उत्पादन किया जा चुका है। बता दें, यह पार्टनरशिप दर्शाती है कि भारत और रूस का सिविल एविएशन सेक्टर तेजी के साथ एक दूसरे के करीब आ रहा ...