नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंटेनर शिपिंग कंपनी, फ्रांस की CMA CGM ने भारत के कोचीन शिपयार्ड के साथ 6 नए जहाजों के निर्माण के लिए एक लॉटर ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी के चेयरमैन रोडोल्फ सादे ने इस सौदे को भारत में छोटे, एलएनजी से चलने वाले जहाज बनाने के लिए एक "विकल्प" के रूप में देखने की बात कही है। ईटी की खबर के मुताबिक ये 1,700 TEU क्षमता वाले छोटे कंटेनर जहाज होंगे, जो प्रदूषण कम करने वाले LNG से चलेंगे। यह दुनिया की किसी बड़ी शिपिंग कंपनी का भारत में पहला कंटेनर जहाज आर्डर है, जो भारतीय जहाज निर्माण उद्योग के लिए एक बड़ा मोड़ है। यह सौदा भारत को चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों के विकल्प के रूप में स्थापित करने और 2030 तक दुनिया के टॉप-10 जहाज निर्माण देशों में शामिल होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम ह...