नई दिल्ली, जून 1 -- भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में तेजी से उभर रही कंपनी ओडसी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Odysse Electric Vehicles) ने मई 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस महीने 223 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मई 2024 में हुई 156 यूनिट्स की तुलना में 42.9% की जबरदस्त ग्रोथ है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति फ्रोंक्स खरीदने का बढ़िया मौका, 28% की जगह सिर्फ 14% ही लग रहा टैक्सईवी की डिमांड बढ़ी, Odysse को मिला फायदा Odysse की यह तरक्की ऐसे समय में हुई है, जब भारत में लोग पर्यावरण के अनुकूल और सस्ते सफर के विकल्प ढूंढ़ रहे हैं। कंपनी ने नई लॉन्चिंग, बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ग्राहक-केंद्रित मॉडल्स की बदौलत बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है।Evoqis लाइट और HyFy में दो नए सितारे Odysse ने ...