नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- भारतीय बाइक प्रेमियों के लिए यह खबर थोड़ी हैरान करने वाली है। भारत में बनी ट्रॉयम्फ ट्रैकर 4000 (Triumph Tracker 400) को यूके (UK) में लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद यह बाइक भारत में लॉन्च होने की संभावना बेहद कम है, यानी मेड-इन-इंडिया होने के बावजूद भारतीय ग्राहक इसे खरीद नहीं पाएंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट हो गई टैक्स फ्री! सिर्फ Rs.5.07 लाख में मिल रहा इसका बेस मॉडलयूके में लॉन्च, कीमत क्या है? ट्रॉयम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) ने ट्रॉयम्फ ट्रैकर 400 (Triumph Tracker 400) को ब्रिटेन में GBP 5,745 की कीमत पर लॉन्च किया है, जो भारतीय करेंसी में करीब 6.95 लाख के आसपास है। यह बाइक भारत में ही बजाज ऑटो के प्लांट में बनाई जा रही है। भारत में क्यों नहीं ...