नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- भारत का पैसेंजर व्हीकल (PV) मार्केट साल 2025 में रिकॉर्ड ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इस तेजी से लग्जरी कार सेगमेंट लगभग बाहर ही रह गया है। जहां आम कारों की बिक्री दो अंकों में बढ़ रही है, वहीं 50 लाख से ऊपर की कीमत वाली लग्जरी कारों की बिक्री इस साल सिर्फ 1.6% बढ़ने का अनुमान है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियतकितनी रही लग्जरी कारों की बिक्री? इंडस्ट्री अनुमान के मुताबिक, 2025 में भारत में लगभग 52,000 लग्जरी कारें बिक सकती हैं। इसके मुकाबले, कुल पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल्स करीब 46 लाख यूनिट तक पहुंचने की उम्मीद है, जो साल-दर-साल 10.5% की मजबूत ग्रोथ को दिखाता है, यानी साफ है कि जहां मिडिल और मास सेगमेंट में जबरदस्त ...