नई दिल्ली, अगस्त 8 -- मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा (eVitara) का इंतजार 3 सितंबर को खत्म होने वाला है। खास बात ये है कि भारत में तैयार इस मॉडल को ग्लोबल मार्केट (जापान और यूरोप) में भी बेचा जाएगा। ऐसे में अलग-अलग देशों के हिसाब से इसका क्रैश टेस्ट भी किया जाएगा। ताकी इस बात का पता चल सके कि ये कार कितनी सुरक्षित है। यूरोप के कई ग्लोबल मार्केट के लिए इसका जल्द की यूरो NCAP क्रैश टेस्ट किया जाएगा। जिसे दुनिया के सबसे कड़े क्रैश टेस्टों में से एक माना जाता है। ऐसे में गुजरात प्लांट में तैयार होने वाली इस इलेक्ट्रिक SUV के लिए कड़ी चुनौती भी रहेगी। यह एक क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमें डुअल मोटर लेआउट की मदद से ऑफ-रोडिंग के लिए वैकल्पिक AWD मिलता है। यूरो NCAP द्वारा बिना टेस्टिंग किए व्हीकल को वेबसाइट पर तब पेश करना...