नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बांग्लादेश की सरकार ने अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के भारत में मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अब भी आईसीसी से रियायत की उम्मीद है। बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड आईसीसी से अपने मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट कराने के लिए एक बार आखिरी प्रयास करेगा। दूसरी तरफ आईसीसी ने बुधवार को ही साफ कर दिया था कि मैच शिफ्ट नहीं होंगे। अगर बांग्लादेश भारत में वर्ल्ड कप के मैच खेलने के लिए नहीं आता है तो उसकी जगह दूसरी टीम को टूर्नामेंट में जगह दी जाएगी। इस्लाम ने गुरुवार को ढाका में पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'हम सभी वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। हमारे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए भारत में सुरक्षा का मुद्दा बना हुआ है। यह उनके खिलाड़ियों के बीच से एक खिलाड़ी...