नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के भारत में मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। इसका सीधा मतलब है कि बांग्लादेश का विश्व कप से पत्ता कट गया है और उसकी जगह नई टीम को एंट्री मिलेगी जो स्कॉटलैंड हो सकती है। आईसीसी की तरफ से इसका ऐलान अब सिर्फ औपचारिकता भर है। वैसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अब भी आईसीसी से रियायत की उम्मीद है। इस बीच पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान भी टी20 विश्व कप का बहिष्कार कर सकता है।बीसीबी प्रमुख ने ढाका में किया ऐलान ढाका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने इस बात की पुष्टि की कि बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड एक बार फिर आखिरी प्रयास के तौर पर आईसीसी से ...