नई दिल्ली, जुलाई 31 -- वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2025 में सोने की मांग पिछले पांच सालों में सबसे कम स्तर पर पहुंच सकती है। सोने की बढ़ती कीमतों ने ज्वैलरी खरीदारी पर ब्रेक लगा दिया है, जबकि निवेश के लिए सोना खरीदने वालों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। अनुमान है कि इस साल भारत की सोने की खपत 600 से 700 मीट्रिक टन के बीच रहेगी, जो पिछले साल के 802.8 टन से काफी कम है। अगर कीमतें स्थिर रहीं तो यह आंकड़ा 700 टन तक पहुंच सकता है, लेकिन जियो-पॉलिटिकल कारणों से अगर कीमतों में 10-15% की बढ़ोतरी हुई तो मांग घटकर 600 टन तक आ सकती है ।जून में कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड जून 2025 में सोने की स्थानीय कीमतें Rs.1,01,078 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। इस साल अब तक सोने में 28% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पिछ...