दिल्ली, जुलाई 8 -- इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और एल एंड टी के एसएन सुब्रमण्यम पहले ही क्रमशः 70 और 90 घंटे काम करने की सलाह देकर विवाद पैदा कर चुके हैं.अब बेंगलुरु के एक उद्यमी ने काम के घंटों पर नए सिरे से बहस छेड़ दी है.हाल के महीनों में इस पर काम के घंटे पर बहस लगातार तेज होती रही है.तेलंगाना सरकार ने भी इसी सप्ताह व्यावसायिक इकाइयों (उद्योगों और कारखानों) के लिए रोजाना 10 घंटे तक काम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.कर्नाटक सरकार ने भी काम के घंटे को मौजूदा नौ से बढ़ा कर दस करने का प्रस्ताव दिया है.दो घंटे के ओवरटाइम के साथ यह समय 12 घंटे तक हो सकता है.ट्रेड यूनियनें सरकार के इस प्रस्ताव का कड़ा विरोध कर रही हैं.अब बेंगलुरु के एक उद्यमी ने यह खुलासा करके इस बहस को नए सिरे से हवा दे दी है कि उनके कर्मचारी सप्ताह में छह दिन रो...