नई दिल्ली, जनवरी 20 -- सॉफ्टवेयर कंपनी OpenAI ने यूजर्स को अट्रैक्ट के लिए एक लिमिटेड-टाइम प्रमोशनल ऑफर की शुरुआत की है। इसके साथ कंपनी अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus को एक महीने के लिए बिल्कुल फ्री दे रही है, जबकि इस प्लान की कीमत 2000 रुपये के करीब है। यह ऑफर भारत और अमेरिका में मिल रहा है, वहीं अन्य देशों में भी इसे जल्द रोलआउट किया जा सकता है। भारतीय यूजर्स के लिए यह OpenAI का दूसरा बड़ा प्रमोशन है। इससे पहले नवंबर 2025 में कंपनी ने भारत में ChatGPT Go को एक साल के लिए फ्री कर दिया था। हालांकि, किसी सब्सक्रिप्शन का फ्री ट्रायल नया आइडिया नहीं है लेकिन पहली बार OpenAI ने अपने मेन सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Plus को फ्री में उपलब्ध कराया है, जो इस ऑफर को खास बनाता है। यह भी पढ़ें- ChatGPT यूजर्स को जल्द दिखेंगे टारगेटेड ऐड...