नई दिल्ली, अगस्त 13 -- फ्रेंच ऑटोमेकर सिट्रोएन (Citroen) के लिए जुलाई 2025 का महीना उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। कंपनी ने भारत में सिर्फ 494 यूनिट्स बेचीं, जो ब्रांड के लिए एक बड़ी गिरावट मानी जा रही है। कंपनी के कुछ मॉडल तो ऐसे भी थे, जिनका पिछले महीने जुलाई 2025 में खाता तक नहीं खुला। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री सिट्रोएन C3 (Citroen C3) की हुई थी। जुलाई 2025 में सिट्रोएन C3 की 179 यूनिट सेल हुई थीं। आइए कंपनी के अन्य मॉडलों की बिक्री पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- SUV बाजार में इस कंपनी की तूफानी रफ्तार, मारुति को पछाड़ने से बस एक कदम दूरजुलाई 2025 में मॉडल-वाइज बिक्री जुलाई 2025 महीने में सिट्रोएन (Citroen) के अलग-अलग मॉडलों की बिक्री नीचे चार्ट में दी गई है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।पिछले 6 महीनों में सिट्रोएन की बिक्री हाल के मही...