नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अमेरिकी अरबपति Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink भारत में अपनी एंट्री की तैयारी के एक जरूरी चरण में पहुंच चुकी है। कंपनी 30 और 31 अक्टूबर को मुंबई में सिक्योरिटी और टेक्निकल डेमो रन करने जा रही है। यह डेमो भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने से पहले की अनिवार्य प्रक्रिया का हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, Starlink को भारत में प्रोविजनल स्पेक्ट्रम एलॉट किया गया है और इन्हीं फ्रीक्वेंसी पर यह डेमो किया जाएगा। कंपनी इन टेस्ट्स के जरिए यह दिखाएगी कि उसका नेटवर्क GMPCS (Global Mobile Personal Communication by Satellite) लाइसेंस से जुड़ी सभी तकनीकी और सुरक्षा शर्तों का पालन करता है। यह भी पढ़ें- इंसानों जैसे रोबोट्स की पूरी सेना बना रहे हैं एलन मस्क, हर काम करेंगे आसानकानूनी एजेंसियों के सामने होगा डे...