नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- बांग्लादेश ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। पाकिस्तान की टीम आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में 38.3 ओवर में 129 रन ही बना सकी। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 31.3 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। बांग्लादेश की ओर से रूबिया ने 77 गेंद में आठ चौकों की मदद से नाबाद 54 रन बनाये। मोस्टरी 24 रन बनाकर नाबाद लौटीं। पाकिस्तान की ओर से फातिमा, बैग और रमीन ने 1-1 विकेट लिया। बांग्लादेश ने सलामी बल्लेबाज फरजाना हक और शरमीन अख्तर के विकेट जल्दी गंवा दिये जिसके बाद रूबिया ने शुरू में संभलकर खेला । एक बार क्रीज पर जमने के बाद उन्होंने खुलकर स्ट्रोक्स लगाये। उन्होंने 19वें ओवर में पाकिस्तान की अनुभवी स्पिनर नशरा संधू को तीन चौके लगाकर पाकिस्तान को पूरी...