रांची, जनवरी 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी सिंगपुर स्थित भारत माता अस्पताल परिसर में नव निर्मित भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन बुधवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो और रांची के धर्माध्यक्ष विन्सेंट आईंद सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। भारत माता स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य सिस्टर शीतल खलखो ने बताया कि इस संस्थान के शुरू होने से क्षेत्र में नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को बेहतर शैक्षणिक एवं रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...