बेगुसराय, अक्टूबर 4 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। तेघड़ा व बरौनी प्रखंड की सीमा से जुड़े बारो बाजार स्थित बड़ी माता दुर्गा महारानी की प्रतिमा के विसर्जन से पूर्व शुक्रवार को श्री छत्रपति शिवाजी व्यायामशाला बारो की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। घोड़ा, गाड़ी, बाजे-गाजे के साथ बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भी शामिल हुए। बड़ी संख्या में छात्राएं वीरांगना की वेश में शामिल होकर भारत माता का जयकारा लगा रही थीं। शोभायात्रा के साथ चल रहे समिति अध्यक्ष भागीरथ साहू, संयोजक जितेंद्र कुमार, कन्हैया सिंह, गोविंद आर्य, सचिन मेहता, विष्णु कुमार, राहुल साह, सत्यम साह आदि ने कहा कि छत्रपति शिवाजी ने अपने जीवन की बिना परवाह किए दुश्मनों के छक्के छुड़ाए। उनकी प्रेरणा से युवाओं में राष्ट्रप्रेम के साथ नया जोश व जुनून आता है। वहीं, युवाओं ने जगह-जगह युद्ध कौशल ...