कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा दिया जा रहा है। विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान ने विभिन्न विषयों में भारतीय ज्ञान परंपरा समावेशन पर आधारित 21 पुस्तकों का सेट जारी किया है। जिसे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में भी पहुंचाया जा रहा है। विश्वविद्यालय और विद्याभारती की ओर से अगले साल 2026 में 31 जनवरी और एक फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर भारत बौद्धिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराएं। परीक्षा के विजेताओं को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। परीक्षा के लिए एक समिति बनाई गई, जिसमें उत्तर प्रदेश स्ववित्त पोषित महाविद्यालय संघ के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी को संयोजक और वीएसएसडी कालेज की प्रो. जया ...