नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्ला को मंगलवार को फिर से तलब किया। बांग्लादेश में जारी भीषण तनाव के बीच यह दूसरी बार हुआ है जब बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया गया है। इससे दोनों देशों के संबंधों में भी तनाव बढ़ गया है। पहले आज दिन में ही भारत में बांग्लादेश के दूतावासों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के मद्देनजर बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को मंगलवार को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया था।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश में प्रमुख युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या हो गई थी। हादी की हत्या के बाद भड़के विरोध प्रदर्शन के दौरान ही ईशनिंदा की अफवाहों के बीच एक हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी और उसके शव को पेड़ से लटकाकर जला दिया गया था। पिछले हफ़्ते 17 दिसंबर...