अहमदाबाद, दिसम्बर 18 -- चयन को लेकर उठे सवालों और कुछ कमजोरियों के उजागर होने के बीच भारत शुक्रवार को अहमदाबाद में होने वाले पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत दर्ज करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनौतीपूर्ण श्रृंखला का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगा। भारत तो ये सीरीज हारने से रहा। मैच जीते तो सीरीज भी जीते और अगर हारे तो ड्रॉ हो जाएगी। इसलिए पांचवें टी20 में भारत की जीत-हार से कहीं ज्यादा कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर निगाह होगी। टी20 वर्ल्ड कप बस कुछ हफ्ते ही दूर हैं और उसके लिए कप्तान का फॉर्म में आना अहम है। टेस्ट श्रृंखला में 0-2 से हारने के बाद भारत ने शानदार वापसी करते हुए वनडे श्रृंखला जीती। अब उसने टी20 श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है, क्योंकि बुधवार को लखनऊ में खराब मौसम के कारण चौथा मैच रद्...