मोतिहारी, सितम्बर 16 -- मधुबन,निज संवाददाता। बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने रविवार की रात भाजपा कार्यालय मधुबन में पहुंचकर एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। अध्यक्षता गणेश भगत ने की। संचालन आशपुरन कुशवहा ने किया। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विश्व में भारत प्रगति के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। बिहार राज्य में हवाई यात्राएं सरल हुई है। उद्योगों का जाल बिछाया जाके प्रति बिहार सरकार तत्पर है। बिहार में 12 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है व 38 लाख लोगों को काम मिला है। आने वाले दिनों में बिहार में पुन:एनडीए की सरकार बनेगी। वहीं विधायक राणा रंधीर सिंह ने कहा कि सरकार की योजना से बिहार में धान का उत्पादन 95 लाख मीट्रिक टन,मक्का...