बरेली, सितम्बर 14 -- भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मैच सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि एक भावनात्मक जंग बन जाता है। देश के लोग इसे शरहद पर लड़ी जाने वाली लड़ाई जैसा मानते हैं। यही वजह है कि बरेली में भी रविवार को भारत की जीत के लिए मंदिरों में पूजा-अर्चना और यज्ञ-हवन किए गए। ‎श्यामगंज इस्थित श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में महंत सुशील पाठक के साथ पंडितों और भक्तों ने विशेष पूजा की। पंडित सुशील पाठक के नेतृत्व में भक्तों ने यज्ञ किया। इस दौरान बाबा श्याम और साईनाथ से प्रार्थना की गई कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस बड़े मुकाबले में शानदार जीत हासिल करे। ‎ ‎पाकिस्तान की हरकतों से नाराज हैं लोग ‎भारत के क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि पाकिस्तान लगातार आतंकवादी गतिविधियों और भारत विरोधी कदमों से देश को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में वह ...