नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को ऐलान किया कि एशिया कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच के विरोध में उनकी पार्टी पूरे महाराष्ट्र में सिंदूर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावना का अपमान है, क्योंकि भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं। उद्धव ने मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों के बीच रविवार को होने वाले मैच का बहिष्कार करके दुनिया को आतंकवाद पर भारत के रुख से अवगत कराने का एक अवसर है। भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार यह घोषणा करने जा रही है कि ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया गया है। उन्होंने देशभक्तों से अपील की कि वे क्रिकेट मैच न देखें, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के घाव अब भी ताजा हैं। ...