दिल्ली, मई 28 -- पाकिस्तान और भारत के बीच झड़पों ने एशिया, खासकर दक्षिण एशिया में हथियारों की नई होड़ को जन्म दिया है.दोनों देशों ने इन झड़पों में मिसाइलों के अलावा उन्नत ड्रोन का भी इस्तेमाल किया है.8 मई की रात करीब 8 बजे, जम्मू के ऊपर आसमान में आग की लाल लकीरें दिखाई दीं, जब भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने पड़ोसी पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन्स को मार गिराया.भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने दशकों से चली आ रही झड़पों के दौरान उच्च क्षमता वाले लड़ाकू विमानों, पारंपरिक मिसाइलों और टैंकों का इस्तेमाल किया है, लेकिन मई में चार दिनों के संघर्ष में पहली बार नई दिल्ली और इस्लामाबाद ने एक-दूसरे के खिलाफ बड़े पैमाने पर मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) का इस्तेमाल किया.अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बाद लड़ाई रुक गई, लेकिन दक्षिण एशियाई शक्तियां, जि...