जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- जमशेदपुर। ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन (पूर्वी भारत) के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोषों की शहादत आज भी ताजा है। ऐसे माहौल में क्रिकेट मैच आयोजित करना शहीद परिवारों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। गंभीर ने साफ कहा कि जबतक पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद पनपता रहेगा और भारतीय जवानों पर हमले होते रहेंगे, तबतक क्रिकेट संबंध स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने सरकार और बीसीसीआई से अपील की कि शहीदों की शहादत का सम्मान करते हुए मैच रद्द किया जाए। इसी क्रम में खेल मंत्री की तस्वीर जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रणजीत सिंह जोहरा, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, रौनक सचदेव, जगप्रीत सिंह, अमरपाल सिंह, अमरजीत सिंह, मनमीत लूथरा, इंद्रपाल सिंह ...