वॉशिंगटन, अगस्त 26 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक तरफ जहां भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर चीन पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहे हैं। अब तक टैरिफ की मार से चीन को दूर रखने वाले ट्रंप ने चीनियों पर दूसरे किस्म का प्यार लुटाया है। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि वह 6 लाख चीनी छात्रों को अमेरिकी वीजा उपलब्ध कराएंगे। सोमवार को वाइट हाउस में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच 'बहुत महत्वपूर्ण संबंध' हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका चीन से 600,000 छात्रों का स्वागत करेगा। इसके साथ ही ट्रंप ने 6,00,000 चीनी छात्रों के लिए अमेरिकी कॉलेजों में पढ़ाई करने के लिए देश में प्रवेश का रास्ता खोल दिया है। ट्रंप का यह फैसला उनके प्रशासन द्वारा चीनी नागरिकों, खासकर कम्युनिस्ट पार्टी या संवेदन...