नई दिल्ली।, अगस्त 27 -- अमेरिका द्वारा भारत से आने वाले माल पर बुधवार से 50% तक के टैरिफ लागू किए जाने के बाद भारत के परिधान, वस्त्र, रत्न-आभूषण, झींगा, कालीन और फर्नीचर जैसे श्रम प्रधान और कम मार्जिन वाले उद्योग पर असर पड़ सकता है। ट्रेड थिंक-टैंक Global Trade Research Initiative (GTRI) का अनुमान है कि 2025-26 में भारत का अमेरिका को माल निर्यात लगभग 43% घटकर 87 अरब डॉलर से 49.6 अरब डॉलर पर आ सकता है। इनमें से लगभग दो-तिहाई निर्यात मूल्य पर 50% शुल्क लगेगा। ट्रंप प्रशासन ने यह शुल्क दो चरणों में लगाया है। ट्रंप की अमेरिकी फर्स्ट नीति के तहत 25% टैरिफ जुलाई 2025 से लागू की गई है। वहीं, अतिरिक्त 25% टैरिफ 27 अगस्त 2025 से लागू की गई है। भारत के द्वारा रूस से तेल और डिफेंस डील जारी रखने की वजह से यह कार्रवाई की है।कौन-कौन से सेक्टर प्रभावित ...