नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने स्वीकार किया है कि भारत ने 10 मई की सुबह नूर खान एयरबेस पर हमला किया था। यह दोनों देशों के बीच चार दिनों तक चले सशस्त्र संघर्ष के 8 महीने बाद पहली बार है जब पाकिस्तान ने यह स्वीकार किया है। डार ने कहा कि मई के संघर्ष के दौरान इस्लामाबाद ने पाकिस्तान और भारत के बीच मध्यस्थता की कोई मांग नहीं की थी, लेकिन उनका दावा है कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने नई दिल्ली से बात करने की इच्छा जताई थी। यह भी पढ़ें- भारत के साथ तनाव बढ़ते ही पाक ने यूनुस के पास भेजा दूत;दिल्ली के लिए चेतावनी है? भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया। यह पहलगाम हमले का बदल...