नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारत ने रविवार को एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतकर भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है और सीरीज भी अपने नाम कर ली है। गेंद के लिहाज से टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक के टारगेट का पीछा करते हुए किसी भी टीम (फुल मेंबर) की ये सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। भारत ने संजू सैमसन का विकेट जल्दी गंवाने के बाद ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारियों की बदौलत सिर्फ 10 ओवर में ही मैच जीत लिया।भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने वह कर दिखाया जो आज तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई 'फुल मेंबर' टीम नहीं कर पाई ...