नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- कहा, हमने बांग्लादेशी मीडिया में फैलाई जा रही भ्रामक प्रचार सामग्री पर ध्यान दिया है नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत ने बांग्लादेशी मीडिया के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के समक्ष रविवार को हुए प्रदर्शन के दौरान असुरक्षा की स्थिति पैदा हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हमने बांग्लादेशी मीडिया में फैलाई जा रही भ्रामक प्रचार सामग्री पर ध्यान दिया है। तथ्य यह है कि 20 दिसंबर को करीब 20-25 युवक नई दिल्ली स्थिति बांग्लादेश उच्चायोग के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने दीपूचंद्र दास की हत्या के विरोध में नारेबाजी की। ये युवक बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सुरक्षा बाड़ तोड़ने...