उरई, जनवरी 10 -- उरई। संवाददाता जालौन ब्लाक के छिरिया गांव में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें बाहर से आए आरएसएस के पदाधिकारियों ने विभिन्न जगहों से आए हिन्दुओं को जाग्रत करने के साथ ही नई चेतना का संचार किया। इस मौके पर कहा गया िक भारत ने त्याग िकया, इसलिए उसेे आज सोने की िचडिया के नाम से जाना जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में हिन्दू समाज की एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज दास महाराज महंत रामजानकी मंदिर मुख्य वक्ता के रूप मे रहे। इस दौरान कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश, कामता प्रसाद भाटिया व गौड़ बाबा समूह की प्रमुख मालती राठौर ने राम दरबार की झांकी पर माल्यार्पण एवं भारत माता प्रभु रामचंद्र चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। कार्यक्रम म...