नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- भारत और साउथ अफ्रीका की रविवार को नवी मुंबई में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टक्कर होगी। भारत मेजबान है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सात बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। वहीं, लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में एंट्री की। साउथ अफ्रीका का यह महिला वर्ल्ड कप का पहला फाइनल है जबकि भारत तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेलेगा। भारत को आठ साल बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने का चांस मिला है। चलिए, आपको बताते हैं कि भारत जब आखिरी बार फाइनल में उतरा तो क्या हुआ था?साल 2017 में इंग्लैंड से रोमांचक भिड़ंत भारत ने आखिरी बार महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ था। लॉर्ड्स के मै...