नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया का कचूमर निकाल दिया। स्मृति मंधाना के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने मुल्लांपुर के मैदान पर 293 का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवर में 190 रनों पर सिमट गई। भारत ने 102 रनों से विजयी परचम फहराया और इतिहास रच डाला। भारत ने महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार थमाई है। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार कोई वनडे मैच 100 या उससे अधिक रनों से गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया की हार का 52 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 1973 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के हाथों 92 रनों से शिकस्त झेली थी। वहीं, भारत ने 2004 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 88 रनों से रौंदा था। लक्ष्य का पीछा करने उत...