नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत ने 6 विकेट से मात दी। भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 172 रनों का लक्ष्य 7 गेंद बाकी रहते आसानी से हासिल किया। भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के मुंह से सच निकल पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत ने हमसे शुरुआती 6 ओवर में ही मैच छीन लिया था। दरअसल, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 69 रन जोड़े, जिससे पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले पस्त हो गए। वहीं, अभिषेक और गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और पांच छक्के हैं। शुभमन ने 28 गेंदों में 8 चौकों के जरिए 47 रनों की पारी ...