इस्लामाबाद, अक्टूबर 18 -- India Pakistan Tension: पाकिस्तानी आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है। मुनीर ने शनिवार को भारत को चेतावनी दी कि वह मामूली उकसावे पर भी 'दृढ़ जवाब' देगा, और कहा कि न्यूक्लियराइज्ड माहौल में जंग की कोई जगह नहीं है। काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी (PMA) में तालिबान को चेतावनी देने के साथ-साथ भारत का भी मुनीर ने जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''न्यूक्लियर माहौल में युद्ध के लिए जगह नहीं है, लेकिन मामूली उकसावे पर भी पाकिस्तान की तरफ से ज्यादा निर्णायक जवाब दिया जाएगा।'' आसिम मुनीर वहीं पाकिस्तानी आर्मी चीफ हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले से पहले भारत के खिलाफ कश्मीर को लेकर भड़काऊ बयानबाजी की थी। इसके बाद कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें पाकिस्तान का हाथ था। बाद में दोनों ...