बगहा, दिसम्बर 22 -- गौनाहा। सहोदरा थाना के भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने 9 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त करते हुए सहोदरा थाना को सौंप दिया है। हालांकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ऋतूराज जयसवाल ने बताया कि यह कार्रवाई सीमा के पीलर संख्या 436 के समीप की गई। उन्होंने बताया कि भिखनाठोरी बीओपी के एसआई जीडी सिकीनदेर कुमार के नेतृत्व में एसएसबी की टीम ने देर रात सीमा क्षेत्र में नाकाबंदी कर निगरानी शुरू की। इसी दौरान रात करीब 3 बजे नेपाल की ओर से एक व्यक्ति सिर पर बोरी लेकर भारत की सीमा में प्रवेश करता दिखाई दिया। एसएसबी जवानों द्वारा उसे रुकने के लिए कहने पर वह बोरी फेंककर नेपाल की ओर भाग निकला। बोरे की तलाशी लेने पर उसमें लाल और उजले रंग के प्लास्टिक पैक में कुल 9.200 किलोग्राम गांजा पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया...