मोतिहारी, जुलाई 16 -- मोतिहारी, निसं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। इसको लेकर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। सीमा पर होनेवाली हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। वहीं कार्यक्रम स्थल व पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम लगातार निगरानी कर रही है। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार को एसपीजी के आईजी लव कुमार व डीआईजी पहुंचे थे। इस दौरान एसपीजी के अधिकारियों ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं अबतक अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां पहुंच चुकी है। इसमें तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती गांधी मैदान में बनाए गए अस्थायी थाना में की गई है। इसके साथ ही गांधी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल सहित आसपास के एरिया को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा घेर...