महाराजगंज, नवम्बर 2 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार की शाम एसएसबी जवानों की मुस्तैदी से मानव तस्करी की एक बड़ी वारदात टल गई। नियमित चेकिंग के दौरान जवानों ने एक युवक को नाबालिग लड़की के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवक लड़की को नेपाल ले जाने की फिराक में था। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। वहीं एसएसबी को शक है कि युवक मानव तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है और नाबालिग को नेपाल राष्ट्र में बेचने की योजना बना रहा था। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया और ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्र...