भभुआ, जून 9 -- लिच्छवी भवन में ऑनलाइन परीक्षा देने आए 190 बीएलओ चुनाव पर्यवेक्षिका, एसडीएम व बीडीओ की देखरेख में दी परीक्षा (पेज चार) भभुआ/रामपुर, हि.टी.। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को लिच्छवी भवन में भभुआ विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की ऑनलाइन परीक्षा ली गई। यह परीक्षा एसडीओ अमित कुमार, बीडीओ सतीश कुमार, अनुमंडल चुनाव पर्यवेक्षिका ऋचा की देखरेख में हुई। पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि सभी बीएलओ का मूल्यांकन किया गया। उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा ली गई है। यह परीक्षा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ली गई है। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज की ऑनलाइन परीक्षा में 190 बीएलओ शामिल थे। यह परीक्षा आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ली जा रही है। उधर, रामपुर प्रखंड के ई किसान भवन के सभागार भवन ...