सहरसा, अक्टूबर 11 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संदर्भ में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में आयोग के अधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की और निर्देशों के अनुपालन को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा- निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता निशांत सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न हो। साथ ही मतदाता सूची, सुरक्षा व्यवस्था, प्रशिक्षण कार्यक्रम, मतदान केंद्रो...