मुंगेर, जुलाई 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप-निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार मंगलवार को मुंगेर पहुंचे और मुंगेर समाहरणालय सभागार में मुंगेर एवं खगड़िया जिले के निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान गणना प्रपत्रों की प्रिंटिंग, वितरण, संग्रहण एवं पोर्टल पर अपलोडिंग की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में उप-निर्वाचन आयुक्त ने अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि, दोनों जिलों में सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से संबंधित कार्य निर्धारित समय में शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। बैठक में मुंगेर के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, खगड़िया के जिलाधिकारी नवीन कुमार, नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित तीनों वि...