दिल्ली, जून 7 -- ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी भारत आए हैं.उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात हुई.जयशंकर ने कहा कि भारत, पहलगाम हमले पर ब्रिटेन द्वारा सख्त निंदा किए जाने की सराहना करता है.भारत और ब्रिटेन के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी नई दिल्ली पहुंचे हैं.ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के मुताबिक, लैमी की ताजा भारत यात्रा में व्यापार और आप्रवासन प्रमुख अजेंडा हैं.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लैमी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भारत में स्वागत करने के लिए आपका शुक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी"लैमी ने दोनों देशों के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते का जिक्र करते हुए लिखा कि भारत और ब्रिटेन आपसी सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में काम करते रह...