प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज। भारत विकास परिषद् मंगलम की ओर से राजरूपपुर स्थित महर्षि सांकृत्यायन पब्लिक स्कूल में रविवार को भारत जानो प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें अंश कुमार चौबे प्रथम, आदित्य सिंह और शुभम केसरवानी दोनों दूसरे स्थान पर रहे। परिषद के संरक्षक नागेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, सभ्यता और नैतिक जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिवनंदन गुप्ता, अध्यक्ष बीपी गुप्ता, सचिव सुनील श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, प्रधानाचार्य नम्रता चतुर्वेदी, शिक्षक विश्वजीत, रामानंद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...