नई दिल्ली, अगस्त 29 -- टैरिफ वॉर के बीच पहले भी भारत को धमका चुके अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम ने एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है। इस बार उन्होंने कहा है कि भारत रूसी तेल खरीदने की कीमत चुका रहा है और अन्य देश जल्द चुकाएंगे। खास बात है कि उन्होंने चीन का भी जिक्र किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का लगाया 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क भी बुधवार से लागू हो गया है। ग्राहम ने लिखा, 'भारत, चीन, ब्राजील और अन्य देश जो सस्ता रूसी तेल खरीदकर पुतिन की वॉर मशीन की मदद कर रहे हैं। आपको अभी कैसा लग रहा है कि आपकी खरीदारी के चलते बच्चों समेत मासूम नागरिक मारे जा रहे हैं? भारत पुतिन का समर्थन करने की कीमत चुका रहा है। बाकी और देश, आप भी जल्द इसे चुकाएंगे।'पहले भी दे चुके हैं धमकी जुलाई में ग्राहम ने कहा था, 'मैं चीन, भारत और ब्राजील को कहना चाहूंगा कि अगर आप इस...