बीजिंग, जुलाई 17 -- रूस के बाद अब चीन ने भारत-रूस-चीन त्रिगुट को फिर से कायम करने की वकालत की है। चीन ने गुरुवार को रूस-भारत-चीन (RIC) साझेदारी को फिर से जीवित करने की रूस की पहल का समर्थन करते हुए कहा है कि यह त्रिपक्षीय साझेदारी ना सिर्फ तीनों देशों के हित में है, बल्कि यह पूरे विश्व की सुरक्षा और स्थिरता में भी अहम किरदार निभा सकती है। इससे पहले रूस की ओर से एक बार फिर इस समूह को जीवित करने की बात कही गई है। रूसी समाचार पोर्टल इजवेस्टिया ने गुरुवार को रूस के उप विदेश मंत्री आंद्रेई रुडेंको के हवाले से बताया कि मॉस्को RIC प्रारूप के फिर से शुरू होने की उम्मीद करता है और इस मुद्दे पर चीन और भारत के साथ बातचीत भी कर रहा है। रुडेंको ने कहा, "हम दोनों देशों के साथ इसे लेकर बातचीत कर रहे हैं। हम इस प्रारूप को शुरू करने में रुचि रखते हैं। तीन...