दरभंगा, जनवरी 13 -- दरभंगा। देश के विकास में दरभंगा राज परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। दरभंगा राज परिवार को करीब से जानने वाले बताते हैं कि भारत-चीन युद्ध के दौरान 1962 में जब देश संकट में था तब दरभंगा राज सबसे पहले मदद के लिए सामने आया। दरभंगा के इंद्र भवन मैदान में 15 मन यानी करीब 600 किलो सोना तौलकर देश को दान दिया गया, ताकि युद्ध लड़ने में मदद मिल सके। उस दौरान दरभंगा राज परिवार ने अपने तीन विमान भी देश को सौंप दिए। साथ ही 90 एकड़ में फैला निजी एयरपोर्ट भी सरकार को दान कर दिया। आज इसी भूमि पर दरभंगा एयरपोर्ट संचालित है। संतोष चौधरी बताते हैं कि दरभंगा राज ने आजादी की लड़ाई और शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया। दरभंगा राज परिवार ने उन दिनों बीएचयू के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए दान दिए थे। प्राच्य विद्या के संरक्षण और संवर्धन...