नई दिल्ली, अगस्त 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच भारत और चीन करीब आने लगे हैं। भारत और चीन के बीच कुछ अहम बिंदुओं पर सहमति बनी है। विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर जानकारी दी है। इसके मुताबिक भारत और चीन तीन निर्दिष्ट व्यापार बिंदुओं के माध्यम से सीमा व्यापार को पुनः खोलने पर सहमत हुए। इसके अलावा दोनों देश ठोस उपायों के जरिए व्यापार और निवेश प्रवाह को सुविधाजनक बनाने पर सहमत हुए। गौरतलब है कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे।सीधी उड़ान पर सहमतिविदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत और चीन मैत्रीपूर्ण विचार विमर्श के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर सहमत हैं। इसके अलावा सबसे अहम सहमति भारत और चीन के मुख्य भूभाग तक सीधी उड़ान को लेकर हुई है। यह उड़ान बहुत ज...