नई दिल्ली, जून 26 -- भारत ने जब से सिंधु जल समझौते को स्थगित किया है पाकिस्तान का रोना रुक नहीं रहा है। आए दिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सैन्य प्रमुख जनरल आसिम मुनीर, और उनके सांसद इस समझौते को बहाल करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाने की कोशिश करते रहते हैं। जहां पाकिस्तानी पीएम दर्जनों बार भारत संग बातचीत के लिए गुहार लगा चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के सांसद बिलावल भुट्टो गीदड़भभकियां देने में व्यस्त हैं। बीते दिनों बिलावल ने एक बार जहर उगला है। इस पर भारत के जल शक्ति मंत्री ने उन्हें करारा जवाब भेज दिया है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने गुरुवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी प्रमुख बिलावल भुट्टो को जवाब देते हुए कहा है कि भारत इन कोरी धमकियों से नहीं डरता है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए सीआर ...